Sunday, December 9, 2018

एक और भाजपा सांसद के निशाने पर सुबोध कुमार: प्रेस रिव्यू

बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में मारे गए यूपी पुलिस के एसएचओ सुबोध कुमार की एक और भाजपा सांसद ने आलोचना की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि जांच कर रहे दल को ये भी पता करना चाहिए की कहीं एसएचओ सुबोध कुमार गाय की तस्करी और गोहत्या रोकने में नाकाम रहने की वजह से तो निशाने पर नहीं थे.

राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, "इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एसएचओ स्याना सुबोध कुमार ने थाने में दर्ज गाय तस्करी की एफ़आईआर पर हिंसा से पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी."

इससे पहले गुरुवार को बुलंदशहर से भाजपा सांसद भोलाराम ने कहा था कि हिंसा के अभियुक्त और बजरंग दल के ज़िला संयोजक योगेश राज अच्छा और आंखें खोल देने वाला काम कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि गोहत्या के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना अपराध नहीं है.

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राएं पहली बार हॉकी खेलेंगी. एएमयू 1920 में स्थापित हुई थी और तब से पहली बार लड़कियां हॉकी के मैदान में उतर पाएंगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फ़रवरी में एएमयू की छात्राएं पहला अंतर-स्कूल मुक़ाबला खेलेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यशवंत सिन्हा एक अच्छी प्रधानमंत्री होंगी. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक टॉक शो में बोलते हुए यशवंत सिन्हा ने ये बात कही.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रस्तावित गठबंधन के संदर्भ में सिन्हा ने कहा, "अभी इसे रूप लेना बाक़ी है. हालांकि जहां तक उनका (ममता बनर्जी) सवाल है, मेरा मानना है कि उनमें अच्छा प्रधानमंत्री बनने की सभी विशेषताएं हैं."
v
लोकसभा सीटों के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे बड़े प्रांतों में शामिल है. सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के नतीजों का असर राष्ट्रीय स्तर पर होगा.

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के बनने से सभी ख़ुश होंगे. रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा करके राम मंदिर के लिए क़ानून बनाने की मांग की थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने मथुरा में पत्रकारों से कहा, "अयोध्या में राम मंदिर के बनने से सभी के लिए ख़ुशियां आएंगी." वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "राम मंदिर सरयू के दूसरे तट पर बन सकता है, सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए."

No comments:

Post a Comment