Sunday, December 23, 2018

बिहार में कैसे बनी सीटों को लेकर आम सहमति?: प्रेस रिव्यू

रविवार को हुई एक बैठक में सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बन सकी. बिहार में बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और लोजपा छह सीटों पर.

हिन्दुस्तान अख़बार ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार लिखता है कि लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को भाजपा अपने कोटे से राज्यसभा भी भेजेगी.

ये फ़ैसला रविवार को दोपहर को सुनाया गया. द हिंदू ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. इसके अलावा अख़बार ने सबरीमाल मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी गतिरोध की ख़बर को भी प्रमुखता दी है.

अमर उजाला ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है. अख़बार लिखता है कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 4000 किमी दूरी तक मारक क्षमता की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 4 का परीक्षण सफल रहा. रविवार को ओडिशा तट से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया.

इसके अलावा अख़बार लिखता है कि निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी दर 12 से घटकर पांच फ़ीसदी हो सकती है. अख़बार लिखता है कि जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक में घर ख़रीदने वालों को तोहफ़ा मिल सकता है.

रविवार की रात दिसंबर की सबसे सर्द रात रही. बीते चार सालों में ये सबसे न्यूनतम तापमान रहा. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी एक बार फिर ख़तरे के निशान से ऊपर आ गया है.

दिल्ली की आबोहवा इस समय उतनी ही ज़हरीली है जितनी दिवाली के बाद थी. इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी हिंदुस्तान टाइम्स ने.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजु जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाक़ात कर बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ तीसरे विकल्प की संभावनाओं पर चर्चा की. केसीआर ने पटनायक से मिलने के बाद कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ आने की ज़रूरत है क्योंकि देश के लोग बदलाव चाहते हैं.

राव ने कहा, ''तीसरे मोर्चे के बातचीत शुरू हो गई है. हमलोग एक विचारधारा की पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ भी ठोस बाहर नहीं आ पाया है. आने वाले दिनों में हम एक बार फिर मिलेंगे.'' पटनायक ने इस कोशिश के लिए केसीआर ने शुक्रिया कहा.

राजस्थान में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें 23 मंत्रियों की शपथ दिलाई जाएगी. मीडिया ख़बरों के 22 मंत्री कांग्रेस के होंगे, वहीं एक मंत्री राष्ट्रीय लोक दल से होंगे.

Wednesday, December 12, 2018

वर्ल्ड टूर में सिंधु पहला मैच जीतीं, दोनों गेम में पिछड़ने के बावजूद यामागुची को हराया

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने बुधवार को अपने से ऊंची रैंकिंग वाली जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेमों में हराया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने तीसरी वरीय खिलाड़ी यामागुची को 24-22, 21-15 से 52 मिनट में हराया।

पहले गेम में सिंधु 6-11 से पीछे चल रहीं थी, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी करते हुए दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को 27 मिनट में हराया। दूसरे गे में भी सिंधु 10-11 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने आठ लगातार अंक हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया। दूसरे ग्रुप मैच में सिंधु का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइवान की ताई जू-यिंग से होगा।

ढूंढाड़-मारवाड़ में भाजपा ने 60 सीटें हारीं : इन दो इलाकों में भाजपा की 91 सीटें थीं। अब सिर्फ 31 हैं। आनंदपाल एनकाउंटर और पद्मावत प्रकरण से शेखावाटी में भाजपा की 12 सीटें कम हुईं। ढूंढाड़ में सचिन पायलट का असर दिखा। मारवाड़ में अशोक गहलोत का। मत्स्य क्षेत्र में योगी ने हनुमान जी को दलित बताया था। राजपूत इसके विरोध में आए। फायदा कांग्रेस को हुआ।

एससी/एसटी भाजपा की 29 सीटें कम हुईं : 2013 में भाजपा ने एससी/एसटी के लिए तय 58 सीटों में से 49 सीटें जीती थीं। इस बार कांग्रेस ने 31 जीतीं। एससी/एसटी एक्ट में केंद्र द्वारा लाए गए बिल से सवर्ण वोटर नाराज हैं। इस पर हिंसा हुई थी। इससे भाजपा को ही नुकसान हुआ।

गांवों में कांग्रेस 63 सीटों से आगे : 153 ग्रामीण सीटों में से भाजपा के पास 123 सीटें थीं। इस बार कांग्रेस 63 सीटों से आगे हो गई है। किसान आंदोलन से ग्रामीण नाराज हैं। कांग्रेस के कर्ज माफी का वादा भी काम आया।
अगला सीएम कौन : सीएम रह चुके गहलोत और युवा सचिन दौड़ में

अशोक गहलोत : दो बार के सीएम। 100 रैलियां कीं। 40% टिकट तय किए। पिछड़ी जाति पर पकड़।
सचिन पायलट : राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष। कुल 230 सभाएं कीं। 50% टिकट सचिन ने ही तय किए। उपचुनाव में जीत दिलाई। राहुल के करीबी।

Sunday, December 9, 2018

एक और भाजपा सांसद के निशाने पर सुबोध कुमार: प्रेस रिव्यू

बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में मारे गए यूपी पुलिस के एसएचओ सुबोध कुमार की एक और भाजपा सांसद ने आलोचना की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि जांच कर रहे दल को ये भी पता करना चाहिए की कहीं एसएचओ सुबोध कुमार गाय की तस्करी और गोहत्या रोकने में नाकाम रहने की वजह से तो निशाने पर नहीं थे.

राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, "इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एसएचओ स्याना सुबोध कुमार ने थाने में दर्ज गाय तस्करी की एफ़आईआर पर हिंसा से पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी."

इससे पहले गुरुवार को बुलंदशहर से भाजपा सांसद भोलाराम ने कहा था कि हिंसा के अभियुक्त और बजरंग दल के ज़िला संयोजक योगेश राज अच्छा और आंखें खोल देने वाला काम कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि गोहत्या के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना अपराध नहीं है.

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राएं पहली बार हॉकी खेलेंगी. एएमयू 1920 में स्थापित हुई थी और तब से पहली बार लड़कियां हॉकी के मैदान में उतर पाएंगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फ़रवरी में एएमयू की छात्राएं पहला अंतर-स्कूल मुक़ाबला खेलेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यशवंत सिन्हा एक अच्छी प्रधानमंत्री होंगी. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक टॉक शो में बोलते हुए यशवंत सिन्हा ने ये बात कही.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रस्तावित गठबंधन के संदर्भ में सिन्हा ने कहा, "अभी इसे रूप लेना बाक़ी है. हालांकि जहां तक उनका (ममता बनर्जी) सवाल है, मेरा मानना है कि उनमें अच्छा प्रधानमंत्री बनने की सभी विशेषताएं हैं."
v
लोकसभा सीटों के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे बड़े प्रांतों में शामिल है. सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के नतीजों का असर राष्ट्रीय स्तर पर होगा.

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के बनने से सभी ख़ुश होंगे. रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा करके राम मंदिर के लिए क़ानून बनाने की मांग की थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने मथुरा में पत्रकारों से कहा, "अयोध्या में राम मंदिर के बनने से सभी के लिए ख़ुशियां आएंगी." वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "राम मंदिर सरयू के दूसरे तट पर बन सकता है, सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए."